Shaitaan Box Office Collection | काले जादू पर आधारित अजय देवगन की फिल्म फिल्म ‘शैतान’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

By रेनू तिवारी | Mar 09, 2024

मुंबई। साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। 8 मार्च को सोलो ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि अभी तक पुष्टि किए गए आंकड़े नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म सप्ताहांत में और गति पकड़ेगी। 'शैतान' को हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 25.70% की ऑक्यूपेंसी मिली।

इसे भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha नहीं कर रहे हैं अपने पहले बच्चे की उम्मीद, करीबी सूत्र ने अफवाहों को किया खारिज

 

फिल्म ‘शैतान’ ने पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये कमाए

फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज होने के पहले ही दिन टिकट खिड़की पर 15.21 करोड़ रुपये कीकमाई की। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्ममें अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन ने प्रमुख भूमिका निभाई है। काले जादू के तत्वों से भरपूर एक मनोरंजक कहानी बताई जा रही यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज की गई।

इसे भी पढ़ें: जब Karisma Kapoor ने लगाया था पूर्व पति संजय पर बेहद गंभीर आरोप, सास ने मारे प्रेंग्नेंसी में थप्पड़, पति ने दोस्तों के साथ सोने के लिए किया मजबूर!

जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है। ‘शैतान’ 2023 की गुजराती ‘हॉरर फिल्म’ ‘वश’ का हिंदी रीमेक है जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी