कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने इस सप्ताह जयपुर आयेंगे राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी अजय माकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी अजय माकन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने इस सप्ताह जयपुर आयेंगे। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माकन पार्टी के संभागीय और जिला स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर पर जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने फीडबैक लेने के बाद पार्टी की नई राज्य इकाई की कार्यकारणी के गठन पर निर्णय किया जायेगा। डोटासरा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि माकन का इसी हफ्ते आने का कार्यक्रम है, हालांकि इस बारे में अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम संगठनात्मक संबंधी मुद्दो पर चर्चा करेंगे। चर्चा से पार्टी के संगठन को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने कांग्रेस नेतृत्व संकट मामले पर टिप्पणी करने से किया इंकार, कहा- मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं

शिक्षा मंत्री डोटासरा को पिछले महीने उस समय कांग्रेस की राज्य इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया था जब पार्टी नेता सचिन पायलट को उनके बागी रूख अपनाये जाने के बाद पीसीसी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माकन को राज्य में महीने भर के राजनीतिक संकट के खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया था। एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी के रूप में उनकी यह पहली यात्रा होगी। डोटासरा ने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता उसे सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शासन कर रहे है जो लोकतंत्र के लिये अच्छा सूचक नहीं है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान