Ajit Pawar Birthday: महाराष्ट्र की सियासत में खास नाम हैं अजित पवार, आज मना रहे 66वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Jul 22, 2025

महाराष्ट्र की राजनीति में 22 जुलाई की तारीफ खास अहमियत रखती है। आज यानी की 22 जुलाई को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजित पवार उस राजनीतिक धारा का प्रतीक हैं, जिसने दशकों तक सत्ता के गलियारों में अपनी प्रभावी मौजूदगी को दर्ज कराने का काम किया। उन्होंने अपनी दूरदृष्टि से सत्ता के समीकरणों को कई बार पलट दिया। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म

अहमदनगर के देओली प्रवरा गांव में 22 जुलाई 1959 को अजित पवार का जन्म हुआ था। वर्तमान समय में अजित पवार छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर कार्यरत हैं। डिप्टी सीएम की कुर्सी सिर्फ सत्ता की कहानी नहीं बल्कि यह जमीनी जुड़ाव, व्यावहारिक नेतृत्व और राजनीतिक दूरदर्शिता की भी गवाही देती है। अजित पवार 'दादा' के नाम से भी जाने जाते हैं।


राजनीतिक सफर

शुरूआत में अजित पवार सहकारी संस्थाओं में काम करते थे। लेकिन साल 1991 में उन्होंने विधान परिषद सदस्य के रूप में महाराष्ट्र की राजनीति में औपचारिक प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने लगातार विधानसभा चुनाव जीते और सरकारों का हिस्सा बने। उन्होंने हर महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाला। अजित पवार के सियासी सफर की सबसे खास बात यह रही कि वह हमेशा प्रशासन की गति को बढ़ाने, सिस्टम को जवाबदेह बनाने और फैसलों में स्पष्टता रखने के पक्षधर रहे।


बता दें कि अजित पवार राजनीतिक धुरी हैं। लेकिन 02 जुलाई 2023 को जो हुआ, उसने न सिर्फ राज्य की सियासत को झझकोर दिया बल्कि अजित पवान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ शरद पवार के भतीजे नहीं बल्कि खुद राजनीतिक धुरी हैं। जब अजित ने चाचा और एनसीपी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर बीजेपी-शिवसेना सरकार के साथ हाथ मिलाया, तो एक नए अजित पवार का उदय हुआ।


छठी बार डिप्टी सीएम बनें

अजित पवार एक ऐसे नेता हैं, जो अपनी राजनीतिक सोच के दम पर फैसले लेते हैं। फिर चाहे उसके लिए उनको कितनी भी आलोचना झेलनी पड़े, वह पीछे नहीं हटते हैं। अजित का यह कदम समर्थकों के लिए साहसित था और विरोधियों के लिए धोखा साबित हुआ। लेकिन सियासत में वही फैसला मायने रखता है, जो सत्ता की दिशा तय करता है। ऐसा अजित पवार ने कर दिखाया। फिर दिसंबर 2024 में जब फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार बनी, तो अजित पवार छठी बार उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई