अखिलेश ने बीजेपी पर लगाए आरोप, पूर्णता की ओर बढ़ता UP का श्रृंगार, अगर जेवर के साथ चूड़ियों को जुड़ने का मिलता मौका

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2021

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। वहीं दूसरी ओर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप भी लगाए। अखिलेश ने ट्विट करते हुए कहा कि अगर सपा सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उत्तर प्रदेश का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता। सपा ही देगी यूपी के विकास को नयी उड़ान। 

इसे भी पढ़ें: हम जनता की आंखों में धूल नहीं झोंकते बल्कि आंखों में आंखें डालकर राजनीति करते हैं: राजनाथ सिंह

अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि भाजपा सरकार हवाई अड्डा क्यों बना रही है। सब एयरपोर्ट हजारों करोड़ के घाटे में हैं और ये गणित किसी को समझ नहीं आ रहा। सभी एयरपोर्ट घाटे में हैं और उसके बाद आप एक के बाद एक एयरपोर्ट का निर्माण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि गरीब हवाई जहाज पर चलेगा, कितने गरीब हवाई जहाज पर चलने लगे। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, बोले- दिल्ली NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश वालों को होगा बड़ा लाभ

बता दें कि  जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है। इसे लेकर इलाके के लोगों को भी तमाम उम्मीदें हैं। करीब 1,330 एकड़ भूभाग में फैले इस हवाईअड्डे से सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। शुरुआत में जेवर हवाअड्डे पर दो हवाईपट्टियां चालू होंगी। इसके पहले चरण को 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से पूरा किया जाना है। नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक परियोजना का पहला चरण पूरा होने के बाद यह विमानतल से सालाना 1.2 करोड़ यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे। विकास के सभी चारों चरण पूरा होने के बाद यह क्षमता बढ़कर सात करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी। यह देश का पहला निवल शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो एमिशन) विमानतल भी होगा। इस विमानतल की एक और खासियत यह होगी कि इसकी परिकल्पना भारत में पहले एकीकृत ‘‘मल्टी मॉडल कार्गो’’ केंद्र के रूप में की गई है।

प्रमुख खबरें

ब्लूचिप फंड क्या है? इसमें बाजार का रिस्क क्यों नहीं है? यह रिटायरमेंट या बच्चों के भविष्य की दृष्टि से कितना कारगर है?

Netra Kumanan ने नौकायन में भारत के लिए दूसरा Paris Olympic कोटा हासिल किया

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह एयरपोर्ट से हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

Maharashtra : मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में 11 नाइजीरियाई गिरफ्तार