अखिलेश और मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM: धर्मेंद्र यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को इतना व्यापक समर्थन दे रही है कि मायावती एवं अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की मौजूदगी वाली सरकार बनने के बाद जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे और संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को लेकर क्या फार्मूला तय होगा, वह मैं नहीं कह सकता क्योंकि इस पर फैसला हमारे शीर्ष नेता करेंगे। लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारी गठबंधन की नेता जिसे चाहेंगी, वही प्रधानमंत्री बनेगा। 

 

बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता व्यापक समर्थन देने जा रही है। बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के सहयोग के बिना कोई प्रधानमंत्री बनने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। धर्मेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा,  सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम लोग जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को सामने रखकर पूरी तस्वीर साफ करेंगे कि कितने एससी हैं, कितने एसटी हैं और कितने ओबीसी हैं? उन्होंने कहा,  आंकड़े सामने आने के बाद संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा । अगर संख्या ज्यादा होगी तो आरक्षण का दायरा बढ़ेगा। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बौखलाई दीदी को भगवान की बात करना भी खटकता है: पीएम मोदी

यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रवाद के मुद्दे का कितना असर है तो धर्मेंद्र ने कहा, जनता के बीच राष्ट्रवाद के मुद्दे का कोई असर नहीं है। लोग जानते हैं कि जो कुछ हुआ, उसमें मोदी जी का कोई योगदान नहीं है। वह हमारे जवानों का पराक्रम है। वाराणसी से तेज बहादुर यादव का पर्चा खारिज होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,  तेज बहादुर की क्या गलती थी? सिर्फ खाने की शिकायत को लेकर बात की तो उसे बर्खास्त कर दिया गया। मोदी जी, अमित शाह और भाजपा ने साजिश के तहत हमारे इस जवान का पर्चा खारिज कराया है। मुझे लगता है कि अब तेज बहादुर ने करोड़ों दिलों में जगह बना ली है। मोदी जी को जनता जवाब देगी। आजमगढ़ से अखिलेश की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर धर्मेंद्र ने कहा, यहां देश की सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए। आजमगढ़ सपा-बसपा का गढ़ है। यहां हमारा बहुत मजबूत आधार है। यह समाजवादी सोच और बहुजन विचारधारा का बड़ा किला है। 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana