अखिलेश को मौर्य की नसीहत, बोले- काशी आकर बाबा विश्वनाथ की पूजा करें, अच्छी बुद्धि आएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2020

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि अखिलेश यादव को काशी आकर बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा करनी चाहिए जिससे उनको अच्छी बुद्धि आएगी। मौर्य आज यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री जब मंदिर से बाहर आए तो पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गंगा यात्रा को भाजपा का नया ‘इवेंट’ करार दिए जाने के बारे में सवाल पूछा।

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को लुभाने के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस किसानों पर

मौर्य ने इस पर कहा कि अखिलेश बेकार की बात कर रहे हैं। उनको काशी आकर बाबा विश्ववनाथ के दर्शन करने चाहिए जिससे उन्हें अच्छी बुद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश अपना ज्ञान समाजवादी पार्टी को दें। भाजपा को उनके ज्ञान की जरूरत नहीं है। गंगा माँ की यात्रा सभी के लिए है। उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है, जिसके कारण देश में तनाव और विवाद बढ़ता रहा है।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार