भाजपा सांसदों का टिकट कटने पर बोले अखिलेश, मोदी पर भी लागू हो फॉर्मूला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019

लखनऊ। भाजपा द्वारा कई वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं देने की खबरों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि यह फार्मूला केवल टीम पर ही नहीं, बल्कि उसके नेता पर भी लागू होना चाहिए। नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया कि ‘‘विकास पूछ रहा है’’ कि सत्ताधारी पार्टी अपने अधिकतर वर्तमान सांसदों को टिकट क्यों नहीं दे रही है। इसका मतलब है कि भाजपा ने उनकी विफलता को स्वीकार कर लिया है। यह फार्मूला टीम पर ही नहीं, बल्कि उसके नेता पर भी लागू होना चाहिए।

 

अखिलेश का यह ट्वीट भाजपा के इस ऐलान के परिप्रेक्ष्य में आया है कि पार्टी छत्तीसगढ़ से दस सांसदों को हटाकर उनकी जगह नए चेहरे उतारेगी। उन्होंने कहा कि ‘‘विकास पूछा रहा है’’ कि भाजपा कितने लोगों को बेरोजगार बनाएगी। बेरोजगारों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण भाजपा अपने सांसदों को टिकट नहीं दे रही है और उन्हें बेरोजगार बना रही है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा कि सभी चौकीदारों के पास वर्दी क्यों नहीं हो सकती । इससे धन बचेगा और कपडे़ बदलने में लगने वाला समय भी बचेगा।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज