रोजगार पर कमलनाथ के बयान को अखिलेश ने भी बताया गलत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

 लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान को आज गलत बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को नौकरियां देने से उनके राज्य के युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पडता है  अखिलेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हम ऐसी बातें महाराष्ट्र से सुनते थे। यह कहा जाता रहा है कि उत्तर भारतीय वहां क्यों आते हैं। ऐसी ही बात दिल्ली से आयी और अब मध्य प्रदेश से भी।’’ 

कमलनाथ ने कल कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि उनकी सरकार ऐसे उद्योगों को रियायतें देगी, जो अपनी नौकरियों का 70 फीसदी मध्य प्रदेश के लोगों को देंगे। उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मध्य प्रदेश में यहां की स्थानीय आबादी की कीमत पर रोजगार पाते हैं। अखिलेश से जब मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा फैसला है। वहां की सरकार ने दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया है। हमारी पार्टी का मत है कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाना चाहिए।’’ 

 

यह भी पढ़ें: दिनेश शर्मा का कमलनाथ पर तंज, कहा- UP वालों को हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

 

भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछडों की जनगणना की बात करती है, सभी जातियों की नहीं। सबका साथ सबका विकास के लिए सभी जातियों की जनगणना होनी चाहिए ।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA