फिट होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को किया गया रिलीज

By अंकित सिंह | Mar 07, 2022

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरीके से हराया। इन सब के बीच अचानक की टीम में एक बड़ा बदलाव आया है। कहीं ना कहीं यह बदलाव कुलदीप यादव के लिए ठीक नहीं है। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच डे नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहले घोषित टीम में कुलदीप यादव को रखा गया था। हालांकि अक्षर पटेल के फिट होने के बाद कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: पहली टेस्ट जीत के बाद रोहित ने कहा- सभी विभागों में अच्छे रहे


हाल में कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते हुए नजर आए थे। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में कुलदीप यादव को और अधिक खेलने के मौके मिलेंगे। हालांकि ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। विराट कोहली की भी कप्तानी में कुलदीप यादव को बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले। टीम में रहने के बावजूद भी श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि अक्षय पटेल ने टीम को मोहाली में ही ज्वाइन कर लिया था। ऐसे में कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘बेंच स्ट्रेंथ’ तैयार करने की जिम्मेदारी ली है, जो मैच जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है : रोहित


कुलदीप यादव को रिलीज करने के फैसले के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि अक्षर पटेल ने अपनी फुल फिटनेस हासिल कर ली है। वह टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और दूसरे मैच में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। कुलदीप यादव को अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया था। हालांकि अक्षर फिट होने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया है। कुलदीप को रिलीज करने का एक कारण यह भी है कि उनके अलावा टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर और भी हैं। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा स्पेन के लिए आर अश्विन और जयंत यादव के टीम में शामिल है। 

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स