कोरोना वायरस से जंग जीत कर घर वापस लौटे अक्षय कुमार, ट्विंकल ने किया ये पोस्ट

By रेनू तिवारी | Apr 12, 2021

अभिनेता अक्षय कुमार जो  हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे। उन्हें COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 10 दिन बाद अक्षय कुमार अब वायरस से उबर गए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए, अभिनेता की पत्नी और लेखक, ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के घर लौटने की खुशखबरी साझा की।

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने MAMI के चेयरपर्सन पद से अचानक दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण 

अक्षय कुमार की हेल्थ रिपोर्ट को साझा करते हुए  उन्होंने द सिम्पसंस से प्रेरित युगल के एक मोनोक्रोम कैरिकेचर पोस्ट किया, और अपनी खुशी का खुलासा किया क्योंकि अक्की आखिरकार घर लौट रहे हैं। उन्होंने लिखा, “सुरक्षित और स्वस्थ अक्षय पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गये। अब सब कुछ ठीक है।

इसे भी पढ़ें: सनी लियोन को पति डैनियल वेबर ने 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट में दिया हीरों का हार, देखें वीडियो

आपको बता दे कि जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा के साथ अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग के दौरान अक्षय ने सकारात्मक परीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडया पर अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। मैं घरेलू संगरोध में हूं और आवश्यक चिकित्सा देखभाल की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Arunachal Pradesh के नाम एक और उपलब्धि! Donyi Polo Airport को मिला UDAN योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार

Grammy Awards 2026 | म्यूज़िक की सबसे बड़ी रात! भारत में 68वां एडिशन कब और कहाँ देखें?

IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी

Karnataka Horror | कर्नाटक में दिल दहला देने वाला नरसंहार! सनकी युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या कर घर में ही गाड़ा, फिर खुद लिखवाई लापता की रिपोर्ट