एलिस्टेयर कुक ने शतक जमाकर विदाई टेस्ट को यादगार बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2018

लंदन। एलिस्टेयर कुक अपने पहले और अंतिम टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज बने और उनकी इस शानदार पारी से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। कुक 103 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनका 33वां टेस्ट शतक है। उनके अलावा कप्तान जो रूट 92 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे दिन लंच तक दो विकेट पर 243 रन बना लिये और अब उसकी कुल बढ़त 283 रन की हो गयी है। ।

 

कुक से पहले आस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोन्सफोर्ड और ग्रेग चैपल तथा भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन ही अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर पाये थे। रूट भी अपने 14वें टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। इन दोनों ने सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 114 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 129 रन जोड़े। 

 

इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरूआत की लेकिन टखने में दर्द के कारण उन्हें जल्द ही मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह पूरे सत्र में गेंदबाजी के लिये नहीं आये और टीम प्रबंधन के अनुसार चिकित्सा दल उनकी स्थिति की जांच कर रहा है। कुक और रूट ने आसानी से रन बटोरे। पहले घंटे में 55 रन बने। कुक ने जब 76 रन बनाये तो उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। अब वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले वामहस्त बल्लेबाज बन गये हैं। ओवरआल उनसे अधिक रन अब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जाक कैलिस और राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज हैं। ।

 

इस बीच दूसरे छोर पर रूट जब 46 रन पर थे तब रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच छोड़ा। पारी का महत्वपूर्ण क्षण 70वें ओवर में आया। कुक ने जसप्रीत बुमराह के ओवरथ्रो से अपना 33वां शतक पूरा किया। इसके लिये उन्होंने 210 गेंदें खेली और इस तरह से स्टीव वॉ (32 शतक) को पीछे छोड़ा। कुक के शतक का दर्शकों ने खड़े होकर जश्न मनाया और इस बल्लेबाज ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। 

 

कुक का यह भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड की तरफ से यह रिकार्ड है। उन्होंने केविन पीटरसन (छह शतक) को पीछे छोड़ा। वह अब रिकी पोंटिंग (2555) के बाद भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। कुक ने दूसरी पारी में अपने शतकों की संख्या 15 पर पहुंचायी और इस मामले में कुमार संगकारा (14) का रिकार्ड तोड़ा। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज