चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझे: नितिन गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं और विकास कार्यों को अब तेज किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि भारत पहले ही चाबहार बंदरगाह के जरिये गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान को भेज चुका है। 

गडकरी ने ईरान के परिवहन मंत्री अब्बास अखौंदी के साथ यहां मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हमने चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं। इस बाबत कुछ छोटी दिक्कतें थी। हमने उनके बारे में चर्चा की और हमारा रुख सकारात्मक रहा। हम पहले ही गेहूं का निर्यात शुरू कर चुके हैं।’’ चाबहार बंदरगाह के विकास से संबंधित दिक्कतों के बारे में गडकरी ने किा, ‘‘बंदरगाह, उसका परिचालन और लाभ की गणना करने के तरीके को लेकर छोटी समस्याएं थीं।’’ बैठक में शामिल एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस दौरान अनुबंध् के अंतरिम परिचालन से संबंधित सारी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है।

गडकरी ने कहा, ‘हम ईरान व भारत में विकास की गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। आज की बैठक काफी फलदायी रही। जल्दी ही आने वाले समय में चाबहार में काफी विकास होगा।’ मंत्री ने कहा कि भारतीय कारोबारियों और निवेशकों के लिए चाबहार में निवेश के काफी अवसर होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ साथ ईरान के निवेशक भी भारत में निवेश को इच्छुक हैं। यह दोनों देशों के लिए फायदे की स्थिति है। बातचीत काफी फलदायी रही।’’ गडकरी ने कहा, ‘आने वाले कुछ समय में हम कार्य संपन्न कर लेंगे। यह अफगानिस्तान-रूस के लिए निर्यात खोलकर भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनेगा। हमें इसके लिए पाकिस्तान की जरूरत नहीं होगी। यह सुनहरा अवसर है।’ 

उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के निवेशकों के लिए दरवाजे खोलेगा। अखौंदी ने इस मौके पर कहा कि भारत और ईरान को इसे अधिक सफल बनाने के लिए साथ-साथ बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि बातचीत आधारभूत संरचना व लॉजिस्टिक आदि के विकास पर भी केंद्रित रही।

प्रमुख खबरें

करण कुंद्रा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, एक्टर के टीवी करियर को लेकर कही ये बात

Amit Shah के फेक वीडियो मामले में पीएम मोदी ने EC से कर दी बड़ी अपील, कहा- समाज में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही

लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती बागियों पर शक

PM Modi गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं : Kharge