ओलंपिक के लिए टोक्यो जाने से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्यों का होगा वैक्सिनेशन: IOA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2021

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को कहा कि तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ टीके का पहला डोज मिल गया है और उन्हें ओलंपिक के लिए देश से प्रस्थान करने से पहले इसका दूसरा डोज मिल जाएगा। आईओए ने इससे पहले बुधवार को तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी राष्ट्रीय (खेल) महासंघों से खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण का विवरण मांगा था। ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। आईओए ने कहा, ‘‘ आईओए सुनिश्चित कर रहा है कि उसके माध्यम से तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों और प्रतिनिधि सदस्यों सहित सभी प्रतिभागी सभी सावधानियों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें: टेनिस स्टार नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन में नहीं करेगी मीडियाकर्मियों से बात, क्या है कारण?

जापान रवाना होने से पहले टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा।’’ यहां जारी बयान में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘ वर्तमान समय में तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले हर किसी (एथलीट, तकनीकी अधिकारी और प्रतिनिधि सदस्य) को टीके का पहला डोज लग गया है और दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के अनुसार होगा।’’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने खेलों में भाग लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन इसके अध्यक्ष थॉमस बाक का मानना ​​है कि खेलगांव के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लग जाएगा। अभी तक भारत से विभिन्न खेलों के 90 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साल के लिये स्थगित किये गये तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

इसे भी पढ़ें: बार्सिलोना, जुवेंटस और रीयाल ने की यूएफा की कड़ी आलोचना, कहा- दबाव सहन नहीं करेंगे

आईओए ने शनिवार को बताया था कि अभी तक कुल 148 खिलाड़ियों ने कोविड-19 के खिलाफ कम से कम पहला टीका लगवा लिया है। इसमें से 17 ने टीके के दोनों डोज ले लिये है। आईओए ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि भारतीय दल के सभी सदस्य तोक्यो के लिए उड़ान भरने से पहले प्लेबुक (आईओसी और आयोजन समिति द्वारा जारी दिशानिर्देश) में दिए गए आवश्यक कदमों का पालन करें। उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा आईओए की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी आवश्यक सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करने का संकल्प लें। हम आईओए की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। हम आईओसी एवं तोक्यो 2020 आयोजन समिति का हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे।’’ आईओए ने भारतीय दल के प्रत्येक सदस्यों और प्रतिनिधियों के टीकाकरण में मदद के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय

Noida : लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद इंजीनियर ने आत्महत्या की

मंगलवार को हुई शेयर मार्किट की अच्छी ओपनिंग, सेंसेक्स 123 चढ़कर 74,019 पर खुला

Supreme Court ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू की