30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

By अभिनय आकाश | Jan 20, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।  बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और वी मुरलीधरन भी मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: संसद कैंटीन में सांसदों को भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी समाप्त, सालाना 8 करोड़ रुपए की होगी बचत

1 फरवरी को बजट

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू होगा और 8 फरवरी तक चलेगा। एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। संसदीय मामलों की समिति ने 29 जनवरी से बजट सत्र की सिफारिश की थी। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते दिन संसद सत्र को लेकर जानकारी दी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है। संसद के बजट सत्र से पहले संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की बैठक होगी।


प्रमुख खबरें

Share Market में ट्रेडिंग के समय को लेकर हुई थी चर्चा, अब SEBI ने लिया बड़ा फैसला

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच