BJP के पास बहुमत नहीं, मतदान से पहले इस्तीफा दें येदियुरप्पा: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के पास बहुमत नहीं है और ऐसे में उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जल्द शक्ति परीक्षण का आदेश दिए जाने के तत्काल बाद ही येदियुरप्पा को पद छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक एकजुट हैं और बी एस येदियुरप्पा के पास संख्या बल नहीं है।

गहलोत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जब इस मामले में आदेश दिया कि शनिवार को ही शक्ति परीक्षण कराया जाए तो उसी समय येदियुरप्पा को इस्तीफा दे देना चाहिए था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक येदियुरप्पा को आज शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करना होगा। गौरतलब है कि राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है । प्रदेश की 224 सदस्यीय विधानसभा में 222 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जद एस + को 38 सीटें मिली हैं। फिलहाल, बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 111 है क्योंकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीते हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal