जैतपुर हत्या मामले के सभी संदिग्धों को पकड़ा गया : Delhi Police

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2026

दिल्ली पुलिस ने जैतपुर इलाके में 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कहा कि इस अपराध के सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित कृष्णा साहू (21) की बृहस्पतिवार रात तब चाकू मारा गया, जब उसने एक लड़की से जुड़े मुद्दे पर अपने दोस्त और कुछ युवकों के बीच हुई लड़ाई में बीच-बचाव की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि साहू को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारियों के साथ, इस मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई है, जिनमें पांच वयस्क और उतने ही नाबालिग हैं। उसने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

हाल ही में गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मनीष कुमार उर्फ ​​मंगल (20) और दिल्ली के ही मीठापुर निवासी अमित उर्फ ​​आरपी (21) के तौर पर की गई है। उसने बताया कि दोनों नोएडा स्थित एक एसी पाइप फैक्टरी में काम करते थे।

पुलिस ने इससे पहले मुख्य आरोपी दीपक कुमार (22), हमले में हथियार मुहैया कराने वाले आशीष (24) और घटना को अंजाम देने में अहम सहायता करने वाले नीरज कुमार को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi in Assam: जहां गोलियों की गूंज थी, आज वहां संगीत, बोले- राज्य बना रहा नई पहचान

बीएमसी चुनाव 2026 के सियासी मायने, महायुति के राजनीतिक कौशल को मिली जनस्वीकृति

खोजी पत्रकारिता, जो पत्रकारिता का आधार स्तंभ रही है, आज कमजोर पड़ती दिख रही है: प्रो. केजी सुरेश

Al-Falah University का आतंकी कनेक्शन! ED का खुलासा- Red Fort ब्लास्ट के आरोपी को दी नौकरी