इलाहाबाद बैंक की अगले वित्त वर्ष में पूंजी जुटाने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2019

कोलकात। सार्वजनिक क्षेत्र का इलाहाबाद बैंक अगले वित्त वर्ष में पूंजी जुटाने पर विचार कर रहा है। कोलकाता का यह बैंक हाल में ही त्वरित एवं सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की प्रक्रिया से बाहर आया है। रिजर्व बैंक ने फरवरी में इलाहाबाद बैंक को कमजोर बैंकों की सूची से हटा दिया था। इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस एस मल्लिकार्जुन राव ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा किबैंक साधारण बीमा संयुक्त उद्यम यूनिवर्सल सोम्पो में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के विकल्प पर विचार कर रहा है। इसके अलावा बैंक का इरादा मुंबई जैसे स्थानों पर अपनी गैर प्रमुख संपत्तियों की बिक्री तैयारी भी की है।

इसे भी पढ़ें: लघु वित्त बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे शक्तिकांत दास

राव ने कहा, ‘‘इलाहाबाद बैंक पीसीए से बाहर आ गया है। सरकार द्वारा पूंजी डालने से ऐसा हो पाया है, क्योंकि शुद्ध एनपीए और सीआरएआर से संबंधित कुछ शर्तों को बैंक पूरा नहीं कर पा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को 3 साल के लिए गैर-निष्पादित अध्यक्ष नियुक्त किया

राव ने कहा कि बैंक का शुद्ध एनपीए छह प्रतिशत से नीचे आ गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक 2019 में मुनाफे में आ जाएगा। सरकार ने बैंक में पूंजी नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डाली है। उन्होंने कहा कि वृद्धि के लिए हालांकि कुछ पूंजी की जरूरत है लेकिन हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। राव ने कहा कि सेबी की जरूरत के हिसाब से सरकार के पास अभी बैंक में अपनी और हिस्सेदारी का विनिवेश करने की गुंजाइश है। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान