इस तरह घर पर बनाएं आलू टिक्की, सचमुच मजा आ जाएगा!

By मिताली जैन | Jun 05, 2018

बाजार में मिलने वाली आलू टिक्की अमूमन हर किसी के मुंह में पानी ले आती है। अक्सर लोग घर में भी टिक्की बनाते हैं, लेकिन या तो वह उतनी क्रिस्पी नहीं होती या फिर उसका स्वाद बाजार जैसा नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको बाजार के स्टाइल में आलू टिक्की बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं। यह बेहद ही सिंपल रेसिपी है और हर कोई इसे अपने घर पर बेहद आसानी से बना सकता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

सामग्री

उबले हुए आलू करीबन 6 

पुदीना कटा हुआ

कटी हुई हरी मिर्च

लाल मिर्च

काला नमक

सादा नमक

आधा चम्मच नींबू का रस

चावल का आटा

 

विधि- आलू टिक्की बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में उबले व ठंडे आलू को डालकर उसमें कटा हुआ पुदीना डालें। आप चाहें तो इसमें कटा हुआ धनिया भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप इसमें कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च, काला नमक, सादा नमक, आधा चम्मच नींबू का रस, चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आप चाहें तो चावल के आटे की जगह सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे प्रयोग करने से पहले सूजी को एक बार मिक्सी में चला लें ताकि यह बारीक हो जाए। आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें। यह एक आटे की तरह तैयार हो जाएगी। अब आप इसे 15-20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अब आप इस मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण लेकर हाथों में गोल-गोल बनाएं फिर हल्के हाथों से थोड़ा सा दबा दें। इसी तरह सारे मिश्रण से टिक्की तैयार कर लें। 

 

अब आप एक पैन लें और उसमें थोड़ा तेल डालें। जब यह गर्म हो जाए तो इसमें टिक्की डालकर धीमी आंच पर सेकें। ध्यान रखें कि आप टिक्की को धीमी आंच पर ही सेंके। इससे आपकी टिक्की अंदर तक सिकेगी और बेहद क्रिस्पी बनेगी। जब यह एक तरफ से सिक जाए और ब्राउन हो जाए तो आप इसे पलटकर दूसरी तरफ से सेके। जब यह सिक जाए तो आप इसे प्लेट में निकालें और हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

 

नोटः वैसे तो टिक्की में लोग ब्रेडक्रम्स, कॉर्नफलोर आदि का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे टिक्की का असल स्वाद नहीं मिलता और टिक्की काफी हैवी भी हो जाती है। 

 

-मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी