By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 07, 2025
टीवी एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए इसके पीछे की वजह है ट्रोलिंग। दरअसल, अली गोनी का मुंबई में गणपति उत्सव का एक वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उन्होंन प्रतिक्रिया दी है। वायरल वीडियों में एक्टर चुपचाप खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और अन्य लोग "गणपति बप्पा मोरया" का नारा लगा रहे हैं।
अली ने अपनी चुप्पी तोड़ी
अली गोनी ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि उस कमरे में बहुत गर्मी थी। फिर अचानक जैस्मिन ने मेरा चेहरा पकड़ा। मैं बिल्कुल अलग ही जोन में था। मुझे नहीं पता था कि मोरया बोलना है और ये इतना जरूरी है। मैंने तो इस बारे में सोचा भी नहीं था। अली गोनी ने बताया कि वह हर धर्म का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस तरह गणेश पूजा में शामिल हुए। इससे पहले कभी इस मौके में शरीक नहीं हुए। एक्टर उस वक्त अपने ख्यालों में खोए हुए थे। उन्हें बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि इस बात को लोग इतना बढ़ा देंगे और बीच में धर्म भी घुसाने लगेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मेरे धर्म में इसकी इजाज़त नहीं है, हम पूजा नहीं करते। हमारी एक ही मान्यता है - हम नमाज पढ़ते हैं, प्रार्थना करते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। क़ुरान में लिखा है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए, और मैं करता हूं।"
नेटीजन्स ने दी प्रतिक्रिया
जब यह वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तेज़ी से फैल गया तो लोग अली गोनी पर निशाना साधते नजर आएं। कुछ लोगों ने अली की इस उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लिए बिना शामिल होने के लिए आलोचना की, तो कुछ ने एक्टर बचाव करते हुए कहा कि अली उपस्थिति ही सम्मान का प्रतीक थी, भले ही एक्टर ने अपनी आस्था के कारण मंत्र का उच्चरण न किया हो।