अमारा राजा बैटरी कर रही है 700 करोड़ रुपये के संयंत्र की स्थापना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

अमरावती। अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड 700 करोड़ रुपये के निवेश से चित्तूर के निकट पहले चरण में 65 लाख इकाई की क्षमता वाले अपने तीसरे ऑटोमोटिव बैटरी विनिर्माण संयंत्र की स्थापना कर रही है। आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एन अमरनाथ रेड्डी ने सोमवार को चित्तूर में अमारा राजा ग्रोथ कॉरिडोर में संयंत्र के लिए आधारशिला रखी। यहां जारी कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमारा राजा नए संयंत्र में क्षमता को 1.08 करोड़ इकाई तक बढ़ायेगी ताकि देश में इसका सबसे बड़ा केन्द्र बन सकें। यह पूर्ण क्षमता तक पहुंचने पर 1,300 लोगों को रोजगार देगा।

 

कंपनी ने हाल ही में भारत में उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकियों को पेश करने के लिए लंबे समय के साथी जॉनसन कंट्रोल के साथ एक तकनीकी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि समझौते के अनुसार, दोनों कंपनियां सर्वोत्तम कार्यप्रथाओं को साझा करेंगी और उत्पाद डिजाइन और विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में सुधार करेंगी। अमारा राजा समूह के अध्यक्ष रामचंद्र नायडू गल्ला, अमारा राजा बैटरी के मुख्य कार्याधिकारी एस विजयानंद और अन्य ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल