अमरिंदर ने टाडा कैदी की रिहाई के लिए कुमारस्वामी को लिखा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को आज पत्र लिखकर आतंकवाद के दो मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे गुरदीप सिंह खेड़ा की उसके अच्छे आचरण के आधार पर उसे समय पूर्व रिहा करने की मांग की। 

 

एक अधिकारी ने यहां बताया कि अमरिंदर सिंह ने कुमारस्वामी से 57 वर्षीय खेड़ा के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कहा। खेड़ा वर्ष 2015 में कर्नाटक की गुलबर्ग जेल से स्थानांतरित होने के बाद अमृतसर केंद्रीय कारागार में बंद है। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार , पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में मांग की कि कुमारस्वामी मामले पर पुनर्विचार के लिए अपने राज्य के कारावास विभाग को सलाह दें। बंता सिंह का बेटा गुरदीप सिंह उर्फ दीप 25 वर्षों से जेल में बंद है। खेड़ा पर आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधि (टाडा) निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में उसे वर्ष 1996 में नई दिल्ली और कर्नाटक के बीदर में दर्ज दो अलग - अलग मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 

प्रमुख खबरें

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी