Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी

By रितिका कमठान | May 07, 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सात मई को कई राज्यों में जारी है। इस दिन 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहा है। इस दौरान 93 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 1331 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है। इन सभी उम्मीदवारों को चुनने के लिए लगभग 17.24 करोड़ वोटर मतदान करने घरों से बाहर निकल रहे है।

 

तीसरे चरण में चुनाव के दौरान कई ऐसे वोटर भी हैं, जो वीवीआई वोटर की श्रेणी में शामिल है। ऐसे ही मतदाता हैं जिन्होंने सात मई को वोट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत अन्य शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधीनगर में मतदान किया है। गुजरात की 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में होना है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है। मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मतदान केंद्र के बाहर मौजूद रही। श्री राम जनता ही नहीं बल्कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मतदान केंद्र पर मौजूद थे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान केंद्र पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान केंद्र के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

 

पीएम मोदी इस दौरान आम जनता से भी मिलते रहे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जगह रुके और एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर उसके साथ खेलते और दुलार करते दिखे। वहीं कुछ बच्चों को रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया है। 

 

इसी बीच एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे हर किसी को भावुक कर दिया। दरअसल एक बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पास बुलाया और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी के साथ महिला से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। 

इसी भीड़ में एक बच्ची ऐसी थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोट्रेट स्केच बनाकर लाई थी। इतनी भीड़ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस बच्ची द्वारा बनाया गया अपना स्केच गौर से देखा। इस स्केच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ऑटोग्राफ दिया और स्केच बच्ची को वापस लौटा दिया।

 

26 सीटों पर हो रहे चुनाव

गुजरात की कुल 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितता के कारण कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद सूरत लोकसभा सीट पर मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं। सोमाभाई मोदी का निवास निशान स्कूल के पास ही है। यह इलाका गांधीनगर लोकसभा के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में आता है।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu