अमरनाथ यात्राः पंजीकरण कराने वालों की संख्या एक लाख पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की इस साल दो जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए अब तक पूरे देश से एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ पीके त्रिपाठी ने यहां बताया, ‘‘अग्रिम पंजीकरण एक लाख को पार कर गया है। ये पंजीकरण 32 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में फैले पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक के 432 बैंकों की शखाओं के जरिए किये गये हैं।

 

उन्होंने बताया कि 48 दिवसीय तीर्थयात्रा दो जुलाई से शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन 18 अगस्त को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि दो मार्गों बालताल और पहलगाम के रास्ते प्रतिदिन 7,500 तीर्थयात्रियों को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों के अग्रिम पंजीकरण शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिकृत बैंक शाखाओं की सूची उपलब्ध है। साइट पर तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण कराने की विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी है।

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?