खराब मौसम के चलते जम्मू से अमरनाथ यात्रा निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2018

जम्मू। जम्मू से आज दूसरे दिन भी खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के चलते राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा निलंबित करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जम्मू से किसी भी तीर्थयात्री को गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है।

इस 60 दिवसीय वार्षिक यात्रा की शुरूआत 28 जून को हुई थी, जो 26 अगस्त को ‘रक्षा बंधन’ के त्यौहार पर संपन्न होगी। प्रवक्ता ने बताया कि कल 657 तीर्थयात्रियों ने गुफा के दर्शन किए थे। अभी तक कुल 2,79,535 तीर्थयात्री गुफा के दर्शन कर चुके हैं। पवित्र स्थल पर बर्फ के शिवलिंग के समय से पहले पिघलने के कारण पिछले 15 दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा