एनआरसी पर मोदी की टिप्पणियों से हैरान हूं: पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2019

मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर उनके मंत्रिमंडल ने या संसद में चर्चा नहीं की गई को लेकर हतप्रभ हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के दावे को खारिज करने की मांग करते हुए पवार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन में देशभर में एनआरसी लागू करने की सरकार की योजना के बारे में बात की थी। पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस संबंध में टिप्पणी भी की थी। मोदी ने रविवार को स्पष्ट किया था कि एनआरसी के विवादास्पद मुद्दे पर उनकी सरकार ने मंत्रिमंडल या संसद में चर्चा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: NCP का तंज, झारखंड के मतदाताओं ने मोदी-शाह का अहंकार चूर कर दिया

उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनआरसी की कवायद अब तक केवल असम में ही चलाई गई है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि एनआरसी के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है।पवार ने कहा कि वह रविवार को दिल्ली में रामलीला मैदान में एक रैली के दौरान की गई मोदी की उन टिप्पणियों से वह हैरान है कि एनआरसी के मुद्दे पर मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं इस पर शरद पवार ने कुछ नहीं कहा

उन्होंने कहा, ‘‘जब एक बड़ी नीति लाई जाती है, तो सरकार के स्तर पर एक चर्चा होती है। इस तरह की नीति उसके बिना देश के सामने नहीं आएगी। वही दूसरी ओर देश के गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि वे देशभर में एनआरसी लाएंगे’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने भी देशभर में एनआरसी लागू करने के बारे में बात की थी। पवार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जनता का ध्यान इस तरह की स्थिति से हटाने के लिए वे इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं और इस तरह के भाषण दे रहे है। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है।’’

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी