Wheatgrass Juice: व्हीट ग्रास जूस के अद्भूत फायदे, जूस से करें दिन की शुरूआत, रहेंगे तरोताजा

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 26, 2025

व्हीट ग्रास जूस में सबसे ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते है, इसके साथ ही आप हाइड्रेटेड रहना चाहते है तो व्हीट ग्रास जूस का सेवन जरूर करें। गर्मियों के सीजन में बॉडी को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। व्हीट ग्रास में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें कई विटामिन, आवश्यक अमीनो एसिड और आयरन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे अन्य खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

व्हीट ग्रास जूस का सेवन करने से प्रतिरक्षा और प्रजनन क्षमता में सुधार, वजन घटाने में सहायक, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने समेत कई अन्य लाभ प्रदान करता है।

व्हीट ग्रास जूस के अद्भूत फायदे

 

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

 

व्हीट ग्रास जूस एक फायदेमंद इम्युनिटी बूस्टर है और बिमारियो-रोगों को दूर करता है। इसमें पाए जाते है महत्वपूर्ण एंजाइमों और अमीनो एसिड से भरपूर है। जो आपके बॉडी के हानिकारक प्रदूषकों और कार्सिनोजेन्स के दुषप्रभावों बचाता है।


वजन घटाने में सहायक 


व्हीट ग्रास जूस में सेलेनियम नामक खनिज होता है, जो थायरॉयड ग्लैंड के कमकाज को बेहतर बनाने में मदद करता है। व्हीट ग्रास वजन बनाए रखने में भी मदद करता है। इसके साथ ही व्हीट ग्रास में पाए जाने पोषक तत्व आपके फूड क्रेविंग और ओवरईटिंग से दूर रखता है। वजन कम करने के लिए आपको रोजना खाली पेट एक गिलास जूस पीना चाहिए।


पाचन में सहायक

 

व्हीट ग्रास जूस में अधिक मात्रा में एंजाइम और फाइवर के कारण आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह सूजन, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।


बॉडी को डिटॉक्स करता है

 

गलत खान-पान की आदत और गलत जीवनशैली की वजह से लोग अस्वस्थ रहते है। व्हीट ग्रास में क्लोरोफिल होता है जो शरीर में रक्त और लीवर को डिटॉक्स करने मदद करता है और सेल्स को मजबूत करता है। व्हीट ग्रास जूस पीने से रक्त कोशिका की संख्या बढ़ती है और ब्लड के स्तर में भी वृद्धि होती है।

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?