Blocked Sink का जादुई Kitchen Hack, खतरनाक Acid के बिना मिनटों में मिलेगी राहत

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 20, 2026

हर घर की किचन में सिंक बेहद जरुरी हिस्सा होता है। इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। कई बार होता है कि बर्तन धोते समय खाने के बारीक कण, चाय पत्ती, तेल और चिकनाई पाइप में जाकर जमा हो जाती है। जब गंदगी ज्यादा बढ़ जाती है तो यह सख्त परत बना लेती है और नतीजन सिंक का पानी आना बंद हो जाता है। ऐसे में लोग इस समस्या को दूर करने के लिए प्लंबर को बुलाते हैं या फिर बाजार से खतरनाक तेजाब खरीदते हैं। आप नहीं जानते हैं कि तेजाब न केवल प्लास्टिक के पाइप को गला देता है बल्कि नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए आप घर की रसोई में मौजूद नमक इस समस्या को दूर कर सकता है। आइए आपको बताते हैं नमक कैसे जाम सिंक की समस्या को दूर करता है।


जाम सिंक को खोलने के उपाय


नमक को नेचुरल एब्रेसिव के रुप से जाना जाता है, जो पाइप के अंदर सख्त गंदगी और जमें हुए फैट को काटने का काम करता है। जब इसे खोलते हुए गर्म पानी के साथ मिलाया जाता है तो यह पाइप के अंदर जमी चिकनाई को हटा देगा और नमक पाइप के दीवारों को अंदर से रगड़कर साफ करता है।


सबसे पहले करीब दो से तीन लीटर पानी अच्छी तरह उबाल लें। ध्यान रखें, पानी जितना अधिक गरम होगा, जमा हुई चिकनाई उतनी ही तेजी से पिघलेगी। इसके बाद सिंक के जालीदार छेद में आधा कप साधारण नमक डालें और सुनिश्चित करें कि नमक सीधे छेद के अंदर जाए। नमक डालने के बाद लगभग 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें। ताकि वह पाइप के भीतर जमी गंदगी तक पहुंच सके। अंत में उबलता हुआ गरम पानी सावधानी से धीरे-धीरे ड्रेन होल में डाल दें।


पानी की धार तेज रखें कि जिससे दबाव से कचरा बाहर निकल जाए। यदि पाइप पूरी तरीके से जाम है तब नमक के साथ ही बेकिंग सोडा और सिरका भी मिला सकती हैं। इसलिए आप आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप नमक डालें। फिर ऊपर से एक कप सिरका डालें। जब झाग बनने लगें तो उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर खोलता हुआ पानी डालें। ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा। 

प्रमुख खबरें

World Economic Forum 2026: अमेरिका के खिलाफ मैक्रों ने खोला मोर्चा, बोले- US की Tariff War यूरोप को अधीन बनाने का हथियार

New Zealand T20I से पहले खराब Form पर गरजे Suryakumar, बोले- मैं अपनी पहचान नहीं बदलूंगा

Abu Salem की पैरोल पर सरकार की दो टूक, भागा तो Portugal से संबंध होंगे खराब

Republic Day पर DRDO का गेम चेंजर प्रदर्शन, Hypersonic Missile से समंदर में कांपेगा दुश्मन