Amazon Summer Sale 4 मई से, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और कपड़ों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2019

अमेजन एक बार फिर अपने सबसे बड़ी समर सेल लेकर आ रहा है। Amazon Summer Sale 4 मई से 7 मई तक चलेगी. अमेजन की इस सेल में एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। अमेजन के प्राइम मेंबर्स इस सेल का लाभ 3 मई यानी की 1 दिन पहले से उठा पाएंगे। इस सेल में सैमसंग, शाओमी, वनप्लस, एपल और रिएलमी के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफर्स मिलने वाला है। इसके अलावा अमेजन फैशन में आपको 80 परसेंट का डिस्काउंट तक मिलेगा। वहीं घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामानों पर 70 परसेंट तक की छूट मिलेगी. इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर इस सेल में अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा यूजर्स को एसबीआई का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट की भी सुविधा है। अमेज़न समर सेल के दौरान अमेज़न इको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक, किंडल ईबुक रीडर भी छूट के साथ बेचे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन, जानिए Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ऑफर

Amazon Summer Sale में शाओमी के हाल ही में लॉन्च किए गए Y3 और रेडमी 7 स्मार्टफोन्स की बिक्री होगी। साथ ही इन फोन्स पर छूट भी मिलेगी। इस सेल में सैमसंग की एम सीरीज की बिक्री की जाएगी। इस सेल में Oneplus 6T, Galaxy M20, Realme U1, Redme 6A पर जबरदस्त छूट मिलने वाली है। 

 

मोबाइल एक्सेसरीज़ पर ऑफर्स

Amazon सेल में कैमरा पर 35 प्रतिशत तक, हेडफोन और स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

 

अमेजन फैशन सेक्शन में बंपर डिस्काउंट

इस सेक्शन में सबसे ज्यादा 80 परसेंट डिस्काउंट कपड़ों पर मिलेगा। वहीं, फुटवियर पर 70, घड़ियों पर 80, लग्गैज पर 70, ज्वेलरी पर 70-90 और हैंडबैग पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Realme ने देश में पहली वर्षगांठ पर पेश किया 3प्रो स्मार्टफोन

इस सेल में लैपटॉप पर 32,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा होम और किचन एप्लायंसेज पर 35 से 70 प्रतिशत और टीवी मॉडल पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं ग्रोसरी पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर डील्स को देखा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

क्या है सिख फॉर जस्टिस, क्यों भारत ने लगाया इस संगठन पर बैन, AAP पर लगे आतंकी गुट से संबंधों के आरोप

Prabhasakshi Newsroom | अयोध्या का राम मंदिर बेकार है, मंदिर का पूरा नक्शा खराब है..., समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के बयान से खड़ा हुआ विवाद

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत मतदान

MS Dhoni की पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, फिर भी CSK के खेल रहे है IPL