विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करें राजदूत: प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुये विभिन्न देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण को देखते हुये मोदी ने सोमवार को सभी देशों में भारतीय मिशन के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में पांच सूत्रीय कार्ययोजना को अमल में लाने को कहा। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनयिकों से कहा कि इस तरह की असाधारण स्थिति से निपटने के लिये असाधारण उपाय करने होंगे। उन्होंने कोरोना से प्रभावित विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में मिशन प्रमुखों के प्रयासों को सराहनीय बताया। मोदी ने भविष्य में भी स्थिति से निपटने के लिये पांच सूत्रीय उपाय सुनिश्चित करते हुये राजनयिकों से उनके एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी सभी एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध अनिश्चित काल तक लागू रहने के मद्देनजर विदेशों में मौजूद प्रत्येक भारतीय नागरिक तक संबद्ध मिशन को अपनी पहुंच बनाने होगी, जिससे उनकी समय रहते हर प्रकार से सहायता की जा सके। साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों को देखते हुये मिशन प्रमुखों से ऐसे सभी प्रयास करने को कहा जिससे संबद्ध देश से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो।

प्रमुख खबरें

सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से किया गया निलंबित, कुमारस्वामी का दावा, कर्नाटक सरकार के नेताओं की सीधी भूमिका

Rajasthan के झालावाड़ में रिश्तेदार ने 19 साल के किशोर की हथौड़ा मार कर हत्या की

Haryana HBSE Class 12th Result: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे देखे रिजल्ट

Newsroom | Iraq Law Criminalising Same-Sex Marriage | इराक में अब समलैंगिक संबंध बनाना होगा अपराध, नहीं चलेगा पत्नियों की अदला-बदली का खेल, कानून हुए सख्त