America के Massachusetts में एक छोटा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार थे तीन लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2024

बोस्टन। अमेरिका में मैसाचुसेट्स के एक सुदूर जंगली इलाके में एक छोटा विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लोगों की मौत हुई लेकिन उसने मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि दो इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 55 मैसाचुसेट्स में लेडेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे।

 मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस के प्रवक्ता जेम्स डी डीएंजेलिस ने बताया कि कई एजेंसियों को पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे ग्रीनफील्ड के पास लेडेन वन्यजीव प्रबंधन क्षेत्र में दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया। डीएंजेलिस ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार लोगों को घातक चोटें आई हैं।

प्रमुख खबरें

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला

Health Tips: मेडिकल अबॉर्शन के बाद इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है सतर्कता

वोट चोरी पर कांग्रेस के आरोपों से उमर अब्दुल्ला ने खुद को किया अलग, कहा - हमारा कोई लेना-देना नहीं

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा