America : Helicopter crashes होकर मेक्सिको की खाड़ी में गिरा, चार लोगों की तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2022

बेटन रूज। अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोग सवार थे। अमेरिकी तटरक्षकों ने लुईसियाना के जलीय क्षेत्र में इन यात्रियों की बृहस्पतिवार को घंटों तलाश की। न्यू ओरलियांस में तटरक्षक के आठवें जिला मुख्यालय के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर जोस हर्नांडेज ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर एक ऑयल प्लेटफॉर्म से उड़ान भरी थी जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप: भारतीय ग्रैंडमास्टर सधवानी नौवें स्थान पर

तटरक्षक दल के सदस्यों ने नौका और हेलीकॉप्टर की मदद से हेलीकॉप्टर सवार लोगों की तलाश की, हालांकि उन्हें दोपहर तक उनका का कोई सुराग नहीं मिला। हर्नांडेज ने कहा, ‘‘हम अब भी सभी चार लोगों की तलाश कर रहे हैं।’’ हेलीकॉप्टर न्यू ओरलियांस के दक्षिण पूर्व में मिसीसिपी नदी के मुहाने पर दक्षिण पश्चिम दर्रा में करीब 16 किलोमीटर नीचे गिरा था। उन्होंने बताया कि लापता हुए लोगों में हेलीकॉप्टर का पायलट और ऑयल प्लेटफॉर्म के तीन कर्मचारी हैं।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या