ड्रैगन की घेराबंदी का हो गया पूरा इंतजाम, एकजुट हुए अमेरिका, ताइवान और जापान, टूटेगा वन चाइना वाला प्लान

By अभिनय आकाश | Jan 12, 2023

कई सालों से ताइवान पर कब्जे का प्लान बनाए बैठे चीन ने युद्ध की तैयारी तेज कर दी है। ताइवान के आसपास वाले क्षेत्र में चीन दो बार युद्धाभ्यास कर चुका है। अब चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने ड्रैगन की घेराबंदी शुरू कर दी है। बाइडेन ने ताइवान से लेकर जापान तक चीन को घेरने का प्लान तैयार किया है। 2023 में एशिया में चीन के खिलाफ बड़ी तैयारी पूरी होने वाली है। ड्रैगन पर नकेल कसने के लिए अमेरिका, ताइवान और जापान एक साथ आ गए हैं। जापान और अमेरिका ने तो खुलकर ऐलान भी कर दिया है कि दोनों देश अपने सैन्य रिश्तों को और मजबूत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Swami Vivekananda Birth Anniversary: खेतड़ी से मिली थी स्वामी विवेकानन्द को वैश्विक पहचान

वन चाइना पॉलिसी को अंजाम देने के इरादे से चीन ताइवान के पास अपना युद्धाभ्यास खत्म कर चुका है। लेकिन चीन को जवाब देने के लिए तीन देशों ने बड़ी एक्टिविटी शुरू कर दी है। ये तीनों देश जापान, अमेरिका और ताइवान हैं। जापान के अंदर मौजूद अमेरिकी सेना अपने रुख को और ज्यादा आक्रामक करने जा रही है। हाल ही में बनाई गई मरीन यूनिट को अत्याधुनिक जासूसी क्षमता के साथ जापान में तैनात किया जाएगा। ये मरीन सैनिक एंटी शिप मिसाइल भी दाग सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: जी20 सम्मेलन भारत के लिए अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन का ‘शानदार अवसर’ : पीयूष गोयल

अमेरिका की अगुवाई वाले इस ग्रुप ने चीन को घेरने का पूरा प्लान एक्टिवेट कर दिया है। ताइवान के विमान और सेना युद्धाभ्यास में जुट गए हैं। ताइवान चीन की सेना के मुकाबले ये तैयारी कर रहा है तो जापान ने चीन की बड़ी घेराबंदी शुरू कर दी है। योनागुनी आइलैंड की ताइवान से दूरी महज 110 किलोमीटर है। चीन के ओजियान से 400 किलोमीटर दूर है। जापान ताइवान के पास योनागुनी आइलैंड पर सैन्य तैयारियां तेज कर रहा है। तैनाती के साथ ही चीन को चेतावनी दी जा रही है। इसके साथ ही अमेरिका ओकिनावा आइलैंड पर मरीन की तैनाती करने वाला है। 

प्रमुख खबरें

Durga Ashtottara Shatanama Stotram: माँ दुर्गा के 108 नाम: हर इच्छा पूरी करेगा ये चमत्कारी स्तोत्र, जानें जाप विधि

ढाई साल का कोई समझौता नहीं हुआ, CM पद को सिद्धारमैया का दो टूक, कहा- मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा

बांग्लादेश में हिंदुओं को मारकर जलाया, कट्टरपंथियों के हितैषी युनूस को गुस्सा क्यों आया?

धूल चेहरे पर था आईना साफ करता रहा..., Codeine cough syrup case में CM Yogi का अखिलेश पर तंज