अमेरिका चाहता है तुर्की रूस से नहीं बल्कि उससे खरीदे मिसाइलें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका अपने नाटो साझेदार तुर्की को प्रतिद्वंद्वी रूस से रक्षा उपकरण खरीदने के स्थान पर अमेरिका में बनी सतह से हवा में मार करने में सक्षम पैट्रियट मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाटो को इस बात की चिंता है कि यदि तुर्की रूस में विकसित विमानों को मार गिराने में सक्षम एस-400 प्रणाली को तैनात करता है तो इससे रूस को पश्चिमी युद्ध उपकरणों के बारे में खुफिया जानकारी मिल सकती है। रक्षा उपकरणों की खरीददारी की यह योजना तुर्की और अमेरिका के बीच तकरार की वजह बना हुआ है।

अमेरिकी सांसदों ने तुर्की को चेतावनी दी है कि तुर्की अगर एस -400 की खरीददारी करता है तो उसे प्रतिबंधों का सामना कर पड़ सकता है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय में राजनीतिक - सैन्य मामलों की कार्यवाहक उप सहायक विदेश मंत्री टीना कैदानो ने कहा, ‘‘ हम रूस से इन उपकरणों की संभावित खरीददरी से चिंतित हैं। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज