अमेरिकी लड़ाकू जेट विमान जापान के ओकिनावा तट पर दुर्घटनाग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2018

तोक्यो। अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू जेट विमान जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इसके चालक दल के दो सदस्यों को जीवित बचा लिया गया। जापान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के ओकिनावा रक्षा ब्यूरो के प्रवक्ता ओसामू कोसाकाई ने बताया कि लड़ाकू जेट विमान रात करीब पौने 12 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात दो बजकर 45 मिनट पर) ओकिनावा की राजधानी नाहा से करीब 250 किलोमीटर (156 मील) पूर्व-दक्षिणपूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

उन्होंने एएफपी को बताया कि अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर के जरिये इसके चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ‘‘जानलेवा’’ नहीं थी। उन्होंने बताया कि ‘‘इंजन में खराबी आने के चलते’’ लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जापान के तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘‘समुद्र में किसी तरह के मलबे या पानी में तेल के रिसाव का पता लगाने के लिये तटरक्षक बल ने समुद्र की ओर एक विमान भेजा।’’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा