अमेरिकी सांसदों ने आसिया बीबी के लिए राजनीतिक शरण मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2018

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के एक शीर्ष सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तानी नागरिक आसिया बीबी को शरण देने और शरणार्थी का दर्जा देने की अपील की। आसिया बीबी 47 वर्षीय एक ईसाई महिला हैं जिन्हें ईंशनिंदा के आरोप में मिली मौत की सजा को पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक फैसले में हाल ही में पलट दिया था और बरी करते हुए उन्हें मुल्तान जेल से रिहा कर दिया था।

 

सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि उन्हें चिंता है कि बीबी जीवित नहीं बचेंगी और उन्होंने पिछले हफ्ते व्यक्तिगत तौर पर यह मामला राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष उठाया था। पॉल ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मैं आसिया बीबी को मुक्त कराने के लिए लड़ता रहा हूं। मैंने राष्ट्रपति से उन्हें यहां शरण देने और शरणार्थी का दर्जा देने की बात की है।”अमेरिकी थिंक टैंक के एक वरिष्ठ सदस्य ने भी सुझाव दिया कि बीबी को शरण का आग्रह करना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

डरो मत, भागो मत, अमेठी छोड़कर रायबरेली से नामांकन भरने पर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज

पूर्वी सेना के कमांडर ने सिक्किम में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

गर्मी के कारण बार-बार तनाव बढ़ रहा है, तो चिंता छोड़िए इस थेरेपी की मदद से पाएं छुटाकारा

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत