Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2024

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के बेलीखुर्द गांव में आग लगने से नौ माह की एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गई। आग से फूस के 26 मकान राख हो गए और 77 बकरियों की भी जल कर मौत हो गई। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फूस के 26 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi


उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में नौ माह की बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई सिंह के अनुसार, आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी ने बताया की मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी को मौके पर भेजकर राजस्व टीम से, अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है। जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

ईडी ने मालब्रोस फर्म से संबंधित 79.93 करोड़ की संपत्ति की जब्त, PMLA के तहत हुई कार्रवाई

आप दूरी बनाकर सुकून पाते हैं या बेचैन हो जाते हैं? जानें कौन सी है आपकी Attachment Style

Pune में लापता पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी हिरासत में

मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी