अमेरिका के नेताओं की अपील, झगड़ा खत्म करें मस्क-ट्रंप

By अभिनय आकाश | Jun 08, 2025

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच जारी विवाद ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है। पार्टी के कई सांसद और नेता इस लड़ाई को पार्टी के लिए नुकसानदेह मान रहे हैं और दोनों से सुलह करने की अपील कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Los Angeles Protests | विरोध प्रदर्शन, आव्रजन छापे और ट्रम्प की प्रतिक्रिया, कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड को क्यों तैनात किया जा रहा है?

यह विवाद तब गहरा गया जब एलन मस्क ने ट्रंप की कुछ नीतियों की आलोचना की और ट्रंप ने पलटकर किया। रिपब्लिकन नेताओं ने कहा कि जब ट्रंप और मस्क साथ होते हैं तो देश को ज्यादा फायदा होता है। वहीं, सीनेटर माइक ली ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर साझा कर सुलह की इच्छा जताई। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने विश्वास जताया कि पार्टी के महत्वपूर्ण कानूनों जैसे टैक्स और वॉर्डर विल पर इस विवाद का असर नहीं पड़ेगा। हालांकि मस्क को चेताया कि ट्रंप को चुनौती न दें।

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे: ट्रंप

सिक्योरिटी डेटा तक DOGE की पहुंच


अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को राहत देते हुए DOGE टीम को सोशल सिक्योरिटी सिस्टम तक पहुंच की इजाजत दे दी। सिस्टम में लाखों अमेरिकियों की निजी जानकारी जैसे वेतन, मेडिकल और स्कूल रिकॉर्ड मौजूद हैं। अदालत ने कहा कि DOGE टीम अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए इन डेटा तक पहुंच सकती है। तीन जजों ने फैसले का विरोध किया। 

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया