एसबीआई के विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

लोकसभा में माकपा के एक सदस्य ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीरें प्रकाशित किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच कराने की मांग की जिस पर सरकार ने आवश्यक कार्रवाई के संबंध में आश्वासन दिया। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए माकपा के ए. संपत ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छावनी इलाके की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा के बाहर लगे सेना से संबंधित एक विज्ञापन में अमेरिकी मरीन्स की तस्वीर है।

 

उन्होंने सदन में तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस तरह के विज्ञापन आना गंभीर बात है और एसबीआई को देश की सेना से माफी मांगनी चाहिए। संपत ने सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की। माकपा के अन्य सदस्यों ने भी इस विषय से खुद को संबद्ध किया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि माकपा सांसद ने एक गंभीर विषय सदन में उठाया है जिसे वह आवश्यक कार्रवाई के लिए वित्त मंत्री के संज्ञान में लाएंगे।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम