यूक्रेन युद्ध : रूस के हमले में मारे गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2022

वाशिंगटन| अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि रूस द्वारा यूक्रेनी शहर पर हुए हमले में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। हालांकिमंत्रालय ने मारे गए अमेरिकी की पहचान तत्कालजाहिर नहीं की है। यह दूसरा अमेरिकी नागरिक है जो यूक्रेन युद्ध में मारा गया है।

पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी। चर्नीहिव पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शहर पर तोपों से भारी गोलाबारी की जा रही है और मारे गए आम लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

स्थानीय गवर्नर वियाचेस्लेव चाउस ने यूक्रेनी टीवी को बृहस्पतिवार को बताया कि चर्नीहिवराजधानी कीव से उत्तर में स्थित है और गत 24 घंटे के दौरान 53 शवों को मुर्दाघरों में पहुंचाया गया है जिनकी मौत रूसी हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई में हुई है।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा