नांगरहार में अमेरिकी सैनिकों पर हमला, 2 की मौत, 6 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2020

काबुल। अफगानिस्तान में मशीन गन से लैस अफगानिस्तानी सैनिक के हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अमेरिकी सेना ने रविवार को इसकी पुष्टि की।  यह घटना शनिवार की देर रात पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में उस समय हुई, जब अमेरिकी और अफगान कमांडो शेरजाद जिले में सैन्य अड्डे पर एक “प्रमुख नेता के कार्यक्रम” का आयोजन कर रहे थे। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता सोनी लेगेट ने रविवार को एक बयान में कहा, “ मौजूदा खबरों के मुताबिक अफगान वर्दी पहने एक व्यक्ति ने मशीन गन से संयुक्त अमेरिका एवं अफगान बल पर गोलियां चलाईं।”

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने फलस्तीन की तरफ से मिसाइल दागे जाने के बाद गाजा पर हमला किया

प्रांतीय गवर्नर शाह महमूद मेयकिल ने संवाददाताओं से ऑडियो संदेश में कहा कि इस घटना में तीन अफगान कमांडो भी घायल हुए।  मेयकिल ने कहा, “यह बलों के बीच झड़प का मामला नहीं है। हम जांच कर रहे हैं।” लेगेट ने भी कहा कि हमले का कारण या उसके पीछे की मंशा का तत्काल पता नहीं चल सका है।  अमेरिकी सेना के सातवें विशेष बल समूह (वायु) ने एक ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान उसके कई सैनिक मारे गए या घायल हुए। किसी समूह ने इसकी तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बाद में घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और एक संदेश के जरिए कहा कि वह हमले की “जांच”कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah का दावा, बीजेपी को प्लान बी जरूरत नहीं, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे पीएम मोदी

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी