सुधर रहा है सांसद अभिषेक बनर्जी का स्वास्थ्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2016

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के स्वास्थ्य की स्थिति में पिछले दो दिन में काफी सुधार आया है। अभिषेक का इलाज कर रहे बेल व्यू क्लीनिक ने आज सुबह एक चिकित्सीय बुलेटिन जारी करके कहा कि तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे को आज से चलने-फिरने और सामान्य आहार लेने की अनुमति दी गई है। बुलेटिन में कहा गया, ‘‘उनके बांए गाल पर लगे गहरे जख्म पर आए टांकों को रविवार पूर्वाह्न आराम से हटा दिया गया था जबकि आंख में आए टांकों को चिकित्सा बोर्ड के योजनबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।’’

 

बेल व्यू क्लीनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी टंडन ने कहा कि बनर्जी की आंख का हिलना-डुलना और नजर शुक्रवार की तुलना में बेहतर है । बनर्जी की कार 18 अक्तूबर को सिंगूर के पास हुगली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

 

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा