Ami Organics का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा, जानिए कितना निवेश जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2021

नयी दिल्ली। विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी एएमआई ऑर्गेनिक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 570 करोड़ रुपये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।

इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर को खुलेगा Vijaya Diagnostic Centre का आईपीओ, नहीं जारी होगा कोई नया शेयर

आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। कंपनी ने आईपीओ से पहले नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद ताजा निर्गम के आकार को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख