1 सितंबर को खुलेगा Vijaya Diagnostic Centre का आईपीओ, नहीं जारी होगा कोई नया शेयर

Vijaya Diagnostic Center's IPO will open on September 1

विजया डायग्नोस्टिक का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा।कंपनी ने बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत प्रवर्तक डॉ एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी।

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने गुरुवार को कहा कि 1,895 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए उसका प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक सितंबर को खुलेगा और इसके तहत बोली के लिए कीमत 522-531 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी ने बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।

इसे भी पढ़ें: सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत प्रवर्तक डॉ एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस आईपीओ से प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी में 35 प्रतिशत की कमी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़