सामने थे अमित शाह और योगी तभी मुस्लिम युवक ने जोर से कहा- जय श्री राम, देवबंद ने जताया ऐतराज

By अभिनय आकाश | Dec 06, 2021

सोशल मीडिया में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक जय श्री राम का उद्घोष करता नजर आ रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जहां बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने राम मंदिर पर बोलना शुरू किया। अमित शाह ने कहा कि कोई नहीं मानता था कि इस देश के अंदर कभी तीन तलाक का कानून जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार आई और तीन तलाक के कानून को निरस्त कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया। शाह ने कहा कि कोई नहीं मानता था कि राम जन्मभूमि का फैसला आएगा, राम मंदिर की शुरूआत होगी। गृह मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि हमने कहा था कि गौ हत्या पर कड़ाई करेंगे। मैं कह रहा हूं कि जो अवैध कत्लखाने चलते थे उसको बंद करने का काम योगी सरकार ने किया। बीजेपी की रैली के दौरान अहसान राव नाम के मुस्लिम शख्स ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू कर दिया।

जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने पर मुस्लिम युवक को देवबंद उलेमा का अल्टीमेटम आया। वीडियो वायरल होने के बाद देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि इस्लाम में ऐसे नारों की कोई गुंजाइश नहीं है। सहारनपुर की बीजेपी की रैली में जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुस्लिम युवक ने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं आखिर उनका नारा लगाना गलत कैसे है? युवक ने कहा कि इस्लाम ये कहता है कि जिस मुल्क में रहो उससे वफादार रहो। जय श्री राम बोलने और भारत माता की जय बोलने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इधर बजरंग दल का कहना है कि अहसान को डरने की जरूरत नहीं है वह उसकी मदद के लिए हैं।

प्रमुख खबरें

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती

Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने से बच्चे की मौत, पांच घायल

Madhya Pradesh: बलात्कार की शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार