भाजपा नौ अप्रैल को गोवा में करेगी अमित शाह का अभिनंदन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

पणजी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद भाजपा अपने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गोवा में अभिनंदन करने की तैयारी कर रही है। गोवा में अमित शाह का अभिनंदन नौ अप्रैल को होगा। गोवा इकाई अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया, ‘‘हाल में पांच विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने और चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनवाने वाले अमित शाह का भाजपा गोवा इकाई नौ अप्रैल को अभिनंदन कर रही है।’’

 

उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी के कंपल मैदान में सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में 30,000 लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार बनाने में क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय विधायकों के साथ गठजोड़ करने का रास्ता तैयार कराने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी यहां मौजूद होंगे। शाह चार फरवरी को आयोजित हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार गोवा के दौरे पर आएंगे। भाजपा गोवा चुनाव परिणाम में 13 सीट जीतने के साथ दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय विधायकों के साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने में कामयाब रही।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार