मिशन विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह के घर BJP की हुई बैठक

By अभिनय आकाश | Jun 09, 2019

नई दिल्ली। पार्टी अध्यक्ष और नए गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अभूतपूर्व जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता अब मिशन विधानसभा फतह में लग गई है। इस साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा को लेकर अमित शाह के घर पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक हुई। बता दें कि इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हैं। जिसकी तैयारी की रूप-रेखा तय करने के लिहाजे से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य अनिल विज, समेत कई नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: BJP का अमित शाह के पूर्वानुमान जितनी सीटें हासिल करना EVM घोटाले का संकेत: गौतम

बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसलिए सत्ता विरोधी लहर और प्रचंड बहुमत से आई नई सरकार के पहला इम्तिहान होने की वजह से भाजपा कोई चूक करने की भूल नहीं करना चाहती है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा