अमित शाह का गुरु तेग बहादुर को नमन: 'हिंद की चादर' ने स्वधर्म-संस्कृति के लिए दी शहादत

By रेनू तिवारी | Nov 25, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि नौवें सिख गुरु ने आध्यात्मिक साधना की, दिव्य समागम आयोजित किए और क्रूर आक्रमणकारियों से स्वसंस्कृति और स्वधर्म की रक्षा की। शाह ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘सिख धर्म के नौवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करता हूं।’’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘गुरु तेग बहादुर जी ने एक ही जीवनकाल में आध्यात्मिक साधना भी की, सत्संग भी किए और क्रूर आक्रांताओं से स्वसंस्कृति व स्वधर्म की रक्षा भी की। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए संघर्ष किया, अत्याचारी मुगल को चुनौती दी और धर्म की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।’’ शाह ने कहा, ‘‘शौर्य, संयम, त्याग और समर्पण से भरी गुरु साहिब जी की बलिदान गाथा को याद कर आज भी मन गौरव और राष्ट्ररक्षा के संकल्प से भर जाता है।

इससे पहले सोमवार को पंजाब में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत की सालगिरह के मौके पर आनंदपुर साहिब के आसमान में 500 ड्रोन का शानदार शो हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल इस इवेंट में शामिल हुए, जिसमें नौवें सिख गुरु के जीवन, सोच और शहादत को दिखाया गया। मान ने इसे उत्तर भारत में “हिंद की चादर” को समर्पित पहली इतनी बड़ी ड्रोन श्रद्धांजलि बताया।

तीन दिन के इस यादगार कार्यक्रम के तहत, पंजाब विधानसभा ने आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी मेमोरियल पार्क में एक स्पेशल सेशन बुलाया। यह पहली बार था जब विधानसभा ने राज्य की राजधानी के बाहर कोई काम किया। 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड