केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंटरपोल की 90वीं महासभा को आज करेंगे संबोधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंटरपोल की 90वीं महासभा को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। 164 देश इस महासभा में हिस्सा ले रहे हैं। गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि शाह दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर नवनर्मित प्रगति मैदान में महासभा के अंतिम सत्र में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 18 अक्टूबर से शुरू हुई इस चार दिवसीय महासभा में अपराधों से जुड़ी खुफिया जानकारी साझा करने की प्रणाली को मजबूत करने, भगोड़ों का पता लगाने, आतंकवाद के लिए वित्त पोषण को रोकने और बाल उत्पीड़न पर लगाम लगाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार ने दिया काम, नक्सली खतरे हुए कम और जम्मू-कश्मीर में शांति

महासभा के दौरान वैश्विक पुलिस संगठन ने ‘इंटरपोल मेटावर्स’ के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में कदम रखने की घोषणा की, जहां पंजीकृत उपयोगकर्ता दुनिया में कहीं से भी फ्रांस के ल्योन में इंटरपोल जनरल सचिवालय मुख्यालय की ‘‘ आभासी प्रतिकृति ’’ को देख सकते हैं। इंटरपोल की चार दिवसीय महासभा का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

इसे भी पढ़ें: प्रणय को सीधे गेम में हराकर सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताते हुए कहा था कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व के एकजुट होने का समय आ गया है। मोदी ने आतंकवादियों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का खात्मा करने की दिशा में वैश्विक समुदाय से तेजी से काम करने का आह्वान किया और कहा कि जब अच्छी ताकतें एक दूसरे का सहयोग करती हैं तब आपराधिक ताकतें काम नहीं कर पातीं।

प्रमुख खबरें

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता