अमित शाह आज जम्मू में जवानों संग खेलेंगे होली, सुरक्षा हालात पर करेंगे हाई लेवल मीटिंग

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 18, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वहां सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भी सेना के जवानों के साथ होली खेलेंगे। इसके बाद शाह प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है ।गृह मंत्री 19 मार्च को सीआरपीएफ के 83 में फाउंडेशन-डे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां सुरक्षा एजेंसियों के साथ जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के तहत रणनीति बनाने को लेकर बैठक करेंगे।


जानकारी के मुताबिक वह दोपहर बाद जम्मू पहुंचेंगे और सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारी शिरकत करेंगे। सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे और आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा पर मंथन करेंगे।


2 साल बाद हो रही है अमरनाथ यात्रा

बता दें दो साल बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। कश्मीर में टारगेट किलिंग भी हो रही हैं। वहीं प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सुरक्षा पर भी मंथन होने की संभावना है। इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक करके शाह दिल्ली लौट जाएंगे। पिछले 5 महीनों में अमित शाह का यह दूसरा जम्मू दौरा है। इससे पहले वह 5 दिन के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए थे।


जवानों के साथ खेलेंगे होली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार होली जम्मू में मनाएंगे। यहां पर भी सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जवानों और उनके परिवारों के साथ भी होली मनाएंगे।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स