By अभिनय आकाश | May 15, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और इसपर हमारा अधिकार है, इसको कोई झुठला नहीं सकता...फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता आज कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीओके की मांग न करिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ की आबादी वाला देश क्या किसी से डरकर अपने अधिकार जाने देगा। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के सम्मान की बात करके उनकी पार्टी के लोग क्या कहना चाहते हैं?
विपक्ष द्वारा हाल ही में बालाकोट हमले और पुलवामा हमले को एक बार फिर से उठाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने घर में घुस कर मारा है। धारा 370 हटने के बाद बीजेपी सरकार ने कश्मीर में हालात बदल दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अगर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया देखी होती तो वे ऐसा नहीं कहते। ये इतनी छोटी मानसिकता के हो गए हैं कि लोगों को ऐसे गुमराह कर रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।
सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 साल में इतने बम धमाके हुए, क्या किसी का कोई ठोस जवाब दिया गया? आपने क्या किया? आपने अपना अल्पसंख्यक वोट बैंक खोने के डर से इसका विरोध भी नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने घर में घुस कर मारा है। धारा 370 हटने के बाद भाजपा सरकार ने कश्मीर के हालात बदल दिए हैं। हमने सख्त कदम उठाए हैं, नतीजा- जो लोग भारत के संविधान को नहीं मानते थे, उन्होंने अब दो दिन पहले चुनाव में वोट डाला है।